इस दुर्ग पर ऐसे दुर्लभ और पुराने इतिहास हे की हमे गर्व होता हे की हमने इस धरा पर जन्म लिया हे यही पर गुरुदेव वेणी चंद जी मारासा ने अपने गरंथ लिखे थे जो आज भी सुरक्षित हे और जिनकी नाग देवता रक्षा करते हे वर्त्तमान में मंडल्गार्ध गाव में पूज्य यश कँवर जी मारासा का ठाना९ से चातुर्मास गुरूद्वारे में हे
दिनाक १७- जुलई से २० जुलाइ तक में स्वधायाई शिविर लगा जहा पर में भी गया
और उसी के दोरान में दुर्ग पर भी गया जहा से मेने कुछ फोटो लिए हे और उसी को ध्यान में रख कर मेने यह ब्लॉग बनाया हे
पूज्य गुरुदेव श्री वेनिचंद जी मारासा ने इस दुर्ग के पास स्थित मेनाल की गुफा में घोर तपस्या की थी जिनकी सेवा में देव सदा आतुर रहते थे उन गुरुदेव को मेरा सत सत वंदन
यहाँ पर स्थित शास्त्र संग्रह जो की पूज्य गुरुदेव के द्वारा लिखे गए हे आज भी स्तातानक में स्थ्तिः हे और पूरण रूप से चमत्कारिक हे जिनकी सेवा व् सुरक्षा नाग देवता करते हे
दिनांक १७ जुलाई से २० जुलाई तक मंडल गढ़ में शीतल स्वाध्यायी संघ का तिन दिवसीय आवासीय शिक्षण शिविर लगा जिसमे ७० स्वाध्यायो ने आगामी पर्व पजुशन के लिए तेयारी की और उसमे निम्न पर्तियोगितायेभी आयोजित की गई जिसमे निम्न थी
१ संगीत परतियोगिता प्रथम - गोतम कुमार सुराना
दितीय - कविता सिंग्वी
वक्तय परतियोगिता प्रथम - गोतम कुमार सुराना - कंवलियास
दितीय - प्रियंका कोठारी - गंगरार
तीसरा - कविता सिंग्वी - शाहपुरा
मंडलगढ़ में बना दुर्ग अपने आप में एक इतिहास हे जो की कई कहानियो को अपने आप में छिपाए राखी हे
दुर्ग पर बने सागर सगरी जो की उस समय के राजा महाराजवो के समय का वर्णन करते हे ।